Monday, January 13, 2025
Hometrendingश्रद्धा से मनाई जायेगी संत निरंजन नाथ महाराज की बरसी

श्रद्धा से मनाई जायेगी संत निरंजन नाथ महाराज की बरसी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com परम श्रद्धैयी संत निरंजन नाथ महाराज की बरसी सोमवार को श्रद्धा से मनाई जायेगी। आयोजन से जुड़े द्वारका प्रसाद सोनी ने यह जानकारी देते हुए संत श्री निरंजन महाराज की बरसी के मौके पर वेद्य मघाराम कॉलोनी में श्री चैन नाथ महाराज का धूना शिव मंदिर में महंत योगी विलाशनाथ योगी के सानिध्य में पंडित सुरेश श्रीमाली संत निरंजन महाराज की समाधि का अभिषेक, विशेष पूजा-अर्चना करेंगे।

इस मौके पर प्रसादी का आयोजन भी किया जायेगा। आयोजन में बीकानेर समेत देश प्रदेश से श्रद्धालुजन शामिल होंगे। आयोजन में श्री मेढ़ क्षत्रीय स्वर्णकार समाज के सेवाभावी कार्यकर्ता अपनी सेवाएं देंगे। द्वारका प्रसाद सोनी ने बताया कि गौलोकवासी निरंजन महाराज अलौकिक संत थे। उन्होंने अपना जीवन सनातन धर्म उत्थान के समर्पित कर रखा था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular