जयपुर abhayindia.com जयपुर के जयपुर तारा ज्योति साधना केंद्र ब्रह्मपुरी जयपुर में ‘‘मिशन बेटी है तो कल है’’ के तहत जयपुर एवं राजस्थान के अन्य स्थानों से आए हुए प्रमुख विद्वान ज्योतिषियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान में बेटी संरक्षण बेटी संवर्धन के लक्षण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में ‘‘मिशन बेटी है तो कल है’’ के पूरे राजस्थान भर में कार्य करने के लिए मंथन किया गया। टोंक के डॉक्टर पंडित पवन सागर जयपुर के अंतरराष्ट्रीय विश्व एकता पंडित रविंद्र आचार्य शिमला झुंझुनू के युवा ज्योतिषी अभिमन्यु पाराशर आदि ने विस्तार से चर्चा की जिसमें जयपुर के राजपाल सिंह शशांक बंसल महेंद्र सोनी ओम प्रकाश यादव शिवदयाल खंडेला आदि की उपस्थिति में बेटी संरक्षण बेटी संवर्धन के लिए कार्य करने का संकल्प लिया तथा कन्या भ्रूण हत्या पर सामाजिक चेतना लाने के लिए भी उक्त मिशन सशक्त कार्य करेगा इस मिशन का कार्य क्षेत्र वर्तमान में संपूर्ण राजस्थान रहेगा। भविष्य में यह मिशन अखिल भारतीय स्तर पर कार्य करेगा एवं जन जागरण करेगा।