जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। जयपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में बम होने की अफवाह फैलाने वाला कोरियोग्राफर मुंबई के बजाय सलाखोंं के पीछे पहुंचं गया है। घटनाक्रम के अनुसार पेशे से कोरियोग्राफर मोहित कुमार (24) को मंगलवार को इंडिगो के विमान से जयपुर से मुंबई जाना था। मोहित समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाया। ऐसे में उसने विमान में बम होने की अफवाह फैला दी। तब तक विमान जयपुर से रवाना हो चुका था। उसकी इस हरकत से करीब एक घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुडग़ाव स्थित एक कॉल सेंटर पर सुबह 5.21 बजे फोन आया कि इंडिगो की फ्लाइट नंबर में बम रखा हुआ है। कॉल सेंटर से तुरंत पुलिस व फिर एयरपोर्ट अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जयपुर एयरपोर्ट को सूचना मिलने से पहले ही सुबह 4.52 बजे विमान मुंबई के लिए उड़ान भर चुका था। विमान की जांच कराई गई तो उसमें कुछ मिला नहीं। विमान सकुशल मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कर गया। उसमें 145 यात्री थे।
बाद में विमान में जाने वाले यात्रियों की सूची देखी तो पाया कि मोहित नाम का एक यात्री विमान पर नहीं चढ़ा था। इस पर सीआईएसएफ को शक हुआ। एयरपोर्ट अधिकारियों ने मोहित को कॉल कर एयरपोर्ट बुलाया। उसे कहा गया कि अगली फ्लाइट में उसे एडजस्ट कर दिया जाएगा। वह एयरपोर्ट पहुंच गया। वहां जब कड़ाई से सीआईएसएफ ने पूछताछ की तो उसने फ्रर्जी कॉल करने की बात कबूल ली। बाद में उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।