Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingश्री बजरंग धोरा धाम में हुआ विश्व शांति व कल्याण के लिए...

श्री बजरंग धोरा धाम में हुआ विश्व शांति व कल्याण के लिए रुद्राभिषेक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com श्रावण मास के पावन अवसर पर आज श्री बजरंग धोरा हनुमान जी मंदिर में विश्व में शांति व कल्याण की कामना करते हुए भगवान महादेव का रुद्राभिषेक किया गया। मंदिर के आशीष दाधीच ने बताया कि वर्तमान में विश्व मे बनी अशांति व तनाव से मुक्ति के लिए श्रावण मास में भगवान महादेव का पंचपुष्प जल से रुद्राभिषेक किया गया।

इस अवसर पर पंडित श्रवण व्यास, सुमित व्यास, नारायण, अनिल रामावत, सोनू, भारत, चंद्र सोनी द्वारा रुद्री पाठ किया गया। अभिषेक के बाद विशेष श्रृंगार किया गया। रुद्राभिषेक में मनमोहन दाधीच, बृजमोहन दाधीच, महादेव ओझा, रामगोपाल, वासुदेव सुथार, हनुमान पुरोहित, नरसिंह, मदन स्वामी, अशोक, जितेंद्र, बाबू सिंह, रोहित, हेतांशी दाधीच, विधि, दिव्या, प्रियंका, सीमा, अंजू, सीमा सहित अनेक भक्तगण मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular