Monday, May 12, 2025
Homeदेशसिंघु बॉर्डर पर बवाल, आंसू गैस के गोले दागे, एक पुलिसकर्मी सहित...

सिंघु बॉर्डर पर बवाल, आंसू गैस के गोले दागे, एक पुलिसकर्मी सहित कई लोग जख्‍मी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्‍ली। तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को रद कराने की मांग को लेकर जारी किसान आंदोलन के बीच आज दोपहर में सिंघु बॉर्डर पर स्थानीय ग्रामीणों और किसान प्रदर्शनकारियों में भिड़ंत हो गई। दोनों ओर हुए पथराव में कई लोग घायल हुए हैं, इनमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। हालात को काबू में करने के लिए वहां तैनात पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं और हल्का बल का प्रयोग भी किया है।

रिपोर्टस के मुताबिक, सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों से जगह खाली करवाने का विरोध कर रहे बॉर्डर के आसपास के गांव के लोग व आंदोलनकारी आपस में भिड़े। इसके बाद हालात खराब होने लगे। इस दौरान दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई। पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। आंदोलनकारियों में कुछ उपद्रवी भी तलवार लेकर पहुंचे, जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया।

सिंघु बॉर्डर पर बवाल के दौरान अलीपुर थाने में तैनात एसएचओ पर प्रदर्शनकारियों ने तलवार से हमला किया है। इसमें उनके हाथ पर तलवार लगी है, जिससे उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली की सीमा पुलिस ने सील कर दी है। आसपास की दुकानें भी बंद करा दी गई है, जिससे सिंघु व कुंडली की ओर लोगों की आवाजाही बंद हो गई है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular