Thursday, March 28, 2024
Hometrendingराजस्‍थान विधानसभा में पिछले बजट का भाषण पढ़ने पर हंगामा, “माफी” के...

राजस्‍थान विधानसभा में पिछले बजट का भाषण पढ़ने पर हंगामा, “माफी” के बाद शुरू हुई कार्यवाही

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान विधानसभा में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुराना बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया। इसका आभास होने पर उन्‍होंने तत्‍काल उसे रोक भी दिया। इसके साथ ही विपक्ष को हंगामा मचाने का मौका मिल गया। इसके चलते स्‍पीकर सीपी जोशी ने कार्यवाही स्‍थगित कर दी।समाचार लिखे जाने तक विधानसभा की कार्यवाही दो बार स्‍थगित कर दी गई। अब सीएम गहलोत ने तीसरी बार भाषण पढना शुरू कर दिया है। इस दौरान उन्‍होंने माफी की बात भी कही। विपक्ष ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने पुराना बजट पढ़ा है। इस बीच, सीएम गहलोत इस समूचे घटनाक्रम पर बरती गई लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की। बताया जा रहा है कि मुख्य सचिव ऊषा शर्मा को तलब किया गया है। वहीं विपक्ष के आरोपों को लेकर सीएम गहलोत ने सफाई देते हुए कहा कि बजट भाषण की इस कॉपी में फर्क हो तो बताइए। एक एक्स्ट्रा पेज लग गया गलती से। मैं एक पेज गलत पढने लग गया। लीक होने का सवाल कहां से आ गया?

इधर, स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि जो कुछ घटनाक्रम हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है, उसमें हमने पास्ट में पता लगाया। सीएम ने जो भाषण दिया है, वह ठीक नहीं होगा। आज की घटना से आहत हुए हैं। मानवीय भूल होती रहती है। इस पूरी कार्यवाही को सदन से बाहर किया जाता है। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कुछ मिनट तक गलत पढ़ने के बाद तीसरे व्यक्ति ने आकर बताया कि गलत पढ़ रहे हैं। बजट लीक हुआ है, बजट गोपनीय होता है और इसकी कॉपी सीएम के अलावा किसी दूसरे के पास कैसे पहुंच गई। सीएम को तीसरे आदमी ने आकर बताया, यह बजट किसी तीसरे व्यक्ति को कैसे मालूम पढ़ा। सदन का मान रखना चाहते हैं तो इस बजट को दूसरे दिन अलग से पेश किया जाए। आज की घटना से लोकतंत्र शर्मसार हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular