Saturday, November 23, 2024
Hometrendingबसंत पंचमी पर आरएसवी के नए ऑडिटोरियम का उद्घाटन

बसंत पंचमी पर आरएसवी के नए ऑडिटोरियम का उद्घाटन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल के नवनिर्मित अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित वातानुकूलित ऑडिटोरियम का उद्घाटन शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, विशिष्ट अतिथि डॉ. इंदिरा गोस्वामी प्रधानाचार्य महारानी सुदर्शना कॉलेज एवं सीए त्रिलोकी कल्ला ने रिबन काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीएमडी सुभाष स्वामी, सीईओ आदित्य स्वामी, रविंद्र भटनागर, नीरज श्रीवास्तव, विक्रम सिंह राजवी एवं लोकेश शर्मा ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। अपने स्वागत भाषण में आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने उपस्थित अतिथियों अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के समक्ष विद्यालय के उद्देश्य एवं उपलब्धियों को रखा।

Rsv group of schools Bikaner
Rsv group of schools Bikaner

उन्‍होंने कहा कि विद्यालय सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहता है इसी क्रम में इस अत्याधुनिक ऑडिटोरियम का निर्माण करवाया गया है जबकि विद्यालय में पहले से ही दो ऑडिटोरियम उपलब्ध है। महारानी सुदर्शना कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ श्रीमती इंदिरा गोस्वामी ने शिक्षा के महत्व एवं उसमें सह शैक्षणिक गतिविधियों के लिए इस ऑडिटोरियम को अत्यंत उपयोगी बताते हुए विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। आपने विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए एक कविता की पंक्तियों को गुनगुना कर कार्यक्रम में बसंत पंचमी के अवसर पर मधुरता को समाहित किया।

Rsv group of schools Bikaner
Rsv group of schools Bikaner

शिक्षा मंत्री कल्ला ने उपस्थित दर्शकों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं प्रदान की तथा विद्यालय से अपने लगाव को प्रकट करते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि इस विद्यालय के विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु भी अतिरिक्त तैयारी करवानी चाहिए। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों का चयन होने से कार्यपालिका में बीकानेर की सहभागिता में वृद्धि होगी जो कि बीकानेर के विकास के लिए अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने विद्यार्थियों को मानसिक शारीरिक एवं शैक्षिक रूप से अपने आप को तैयार करने के लिए प्रेरित किया।

धन्यवाद भाषण में आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीएमडी सुभाष स्वामी ने वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय समूह द्वारा भविष्य मैं किए जाने वाले प्रयासों का उल्लेख किया। आपने कहा कि विद्यालय निश्चित रूप से विद्यार्थियों के लिए सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पहले से ही करवाता आ रहा है और भविष्य में भी इस ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा जिससे बीकानेर के विद्यार्थियों को आईएएस, आरए एस, न्यायिक एवं सैन्य सेवाओं आदि अन्य विशिष्ट सेवाओं में आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिले। विद्यालय के विद्यार्थी सीए, मेडिकल एवं इंजीनियरिंग सेवा में अपना परचम तो काफी समय से लहरा रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में सीएमडी सुभाष स्वामी द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular