Thursday, January 16, 2025
Hometrendingआरएसवी ग्रुप की होली रंगों की ठिठोली, चंग पर धमाल

आरएसवी ग्रुप की होली रंगों की ठिठोली, चंग पर धमाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com करनी नगर, लालगढ़ स्थित स्वामी आरएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के हरेभरे स्पोर्ट्स ग्राउंड में रंगों की ठिठोली और चंग पर धमाल के साथ आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के स्वामी आरएन स्कूल, एन एन आरएसवी स्कूल, युगांतर एमजेपी स्कूल, बाल निकेतन स्कूल, राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल के सभी अध्यापकअध्यापिकाओं तथा मैनेजमेंट ने मिलकर होली मिलन समारोह का आनंद उठाया।

होली मिलन पर आयोजित इस विशिष्ट कार्यक्रम में बाबूलाल एंड पार्टी ने अपनी कविताओं और चंग पर धमाल से उपस्थित दर्शकों को आनंद से सराबोर कर दिया। सभी स्कूलों के ग्रुप्स ने भी अपनेअपने कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। होली पर कविताओं गीतों और नृत्य का आनंद तथा बीचबीच में हंसी से भरी गुदगुदी प्रदान करते कार्यक्रम का संचालन ऋतु शर्मा और रविंद्र भटनागर ने किया। कार्यक्रम में आरएसवी ग्रुप ऑफिस स्कूल्स के सीएमडी सुभाष स्वामी, आरएसवी की प्रधानाचार्य निधि स्वामी, स्वामी आर एन की प्रधानाचार्य बिंदु विश्नोई, एनएन आरएसवी की प्रधानाचार्य पूनम चौधरी, बाल निकेतन की प्रधानाचार्य बिन्नी सिंह, यूगांतर की प्रधानाचार्य ज्योति खत्री आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने भी कार्यक्रम का आनंद उठाया। प्रीतिभोज के पश्चात सभी ने गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं प्रदान की और शहर में शांति की प्रार्थना की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular