बीकानेर abhayindia.com आर.एस.वी. ग्रुप ऑफ स्कूल्स (RSV Group of Schools) की ओर से गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 25 जनवरी को करणी नगर के ब्लॉक-ए स्थित स्वामी आरएन सीनियर सैकंडरी स्कूल में इनक्रेडिबल इंडिया का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आरएसवी ग्रुप से संबंधित आरएसवी, एनएन आरएसवी, आरएन आरएसवी, आरपीएस, बीएनवी और युगांतर एमजेपी संस्थाएं भी सम्मिलित होंगी।
आर.एस.वी. ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीएमडी सुभाष स्वामी ने बताया कि समारोह का शुभारंभ 25 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे होगा। समारोह के मुख्य अतिथि नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई और लूनकरणसर विधायक सुमित गोदारा होंगे।
टोलनाकों की “मनमानी” पर भड़के विधायक गोदारा, 10 दिन का दिया अल्टीमेटम, देखें वीडियो…
बिजली मीटर जांच के लिए बनाई कमेटी, कलक्टर ने कमिश्नर की अध्यक्षता में…
मंत्री और महापौर उद्घाटन छोड़ कर बदहाल शहर पर दें ध्यान : जावेद