








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा के विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच का कार्य काउंसलिंग के माध्यम से किया जा रहा है।
आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि इस परीक्षा के तहत गणित, उर्दू, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य विषय की विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए उपस्थित होने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है। इसमें गणित, उर्दू एवं अंग्रेजी विषय की पात्रता जांच के लिए प्रदत्त दो अवसरों में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को 26 जुलाई 2023 तथा अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य विषय के अभ्यर्थियों को 27 जुलाई 2023 को पात्रता जांच के लिए उपस्थित होना होगा।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही राजनीति विज्ञान एवं रसायन विज्ञान विषय के कुछ अभ्यर्थियों को पात्रता जांच दौरान वांछित दस्तावेजों के संबंध में व्यक्तिशः प्रोविजनल पत्र जारी किए गए थे। ऐसे अभ्यर्थियों को उक्त पत्र में उल्लेखित दस्तावेजों को 26 जुलाई 2023 तक आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा। उपरोक्त अनुपस्थित एवं प्रोविजनल अभ्यर्थियों को पृथक से जरिये एसएमएस एवं पत्र के भी सूचित किया जा रहा है। इस संबंध में अन्य कोई अवसर देय नहीं हेगा तथा उक्तानुसार उपस्थित एवं दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने वाले अभ्यर्थियों चयन प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जाएगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।





