बीकानेर abhayindia.com रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर ने स्कूल के बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए पंखें भेंट किए गए हैं। क्लब के अध्यक्ष विनय हर्ष ने बताया कि क्लब द्वारा बीकानेर से 125 km दूर कलराबा बेरा, सुरपुरा बाप की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए 4 पंखें रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर एवं के सहयोग से भेंट किए गए।
ये पंखें शाला की अध्यापिका सुनीता रंगा को सुपुर्द किए गए। इससे पहले भी रोट्रेक्ट क्लब ने इस स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए दरियां वितरित की थी। शाला की अध्यापिका सुनीता रंगा ने क्लब का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष विनय हर्ष, सचिव रोहित पचीसिया, आशिष गुप्ता, लविश शर्मा, राम अग्रवाल एव शुभम राठी मौजूद थे।
मूकबधिर खिलाड़ी भी दिखाए प्रतिभा, …इसलिए इस क्लब ने उठाया बीड़ा, अब खेल मैदान में…
…तो इस चेतावनी के चलते पीएम मोदी का बीकानेर दौरा हो सकता है रद्द