Tuesday, April 15, 2025
Hometrendingरोट्रेक्ट क्लब ने स्वच्छ बीकाणा सुंदर बीकाणा की मुहिम के तहत भेंट...

रोट्रेक्ट क्लब ने स्वच्छ बीकाणा सुंदर बीकाणा की मुहिम के तहत भेंट किए…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। स्वच्छ बीकाणा सुंदर बीकाणा की मुहिम के तहत रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर द्वारा विश्वकर्मा गेट के अंदर काली माता के मंदिर में 2 कचरा पात्र भेट किए गए।

क्लब के अध्यक्ष विनय हर्ष ने बताया कि इससे पहले भी हमारा क्लब बीकानेर की कई प्रसिद्ध मंदिरों एवं पार्क जैसे लक्ष्मीनाथ जी मंदिर, बड़ा गणेशजी, कान गणेशजी मंदिर, शिव मंदिर ब्रह्मसागर, ग्रीन पार्क पवनपुरी आदि में कचरा पात्र वितरित कर चुका है तथा आने वाले समय में भी क्लब इस तरह के कार्यों को करता रहेगा।

इस अवसर पर क्लब से अध्यक्ष विनय हर्ष, सचिव रोहित पच्चीसिया, लविश शर्मा, गौरव मूंधड़ा एव प्रशांत कल्ला आदि मौजूद थे।

नव संवत्सर : धर्मयात्रा निकलेगी, जूनागढ़ के आगे होगी महाआरती, और…

कार्यक्रम था राहुल गांधी का, नारे लगे- ‘मोदी-मोदी…’ के, वो बोले- नो प्रॉब्लम

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular