Wednesday, January 8, 2025
Homeबीकानेररोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा की नई टीम ने ली शपथ

रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा की नई टीम ने ली शपथ

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा के पास सेवा का बेहतरीन जज्बा है, पूरे वर्ष भर अथक सेवा कार्य जारी रखते है। इसमें दान-पुण्य, शिक्षा, जागरूकता, स्वच्छता, पारिवारिक जन-जुड़ाव के साथ एक-दूसरे के लिए उपयोगी साबित होना मानव मूल की संकल्पना को पूरा करता है।

रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा का शपथ ग्रहण समारोह।
रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा का शपथ ग्रहण समारोह।

यह विचार भिवाड़ी से आए रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के आगामी प्रांतपाल हरीश गौड़ ने रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा की नई कार्यकारिणी के शपथ कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। क्लब के पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य बताया कि नए अध्यक्ष अधिवक्ता पुनीत हर्ष ने धर्मपत्नी दिप्ती हर्ष के साथ व सचिव राजेश बावेजा, कोषाध्यक्ष पंकज पारीक, उपाध्यक्ष प्रेम जोशी, सह सचिव नवरतन रंगा, पाति सम्पादक डॉ. अम्बुज गुप्ता, निदेशक पद पर अमित व्यास, कैलाश कुमावत, डॉ. अभिषेक गर्ग, डॉ. विनय गर्ग, अर्पित अग्रवाल, राहुल माहेश्वरी, मनमोहन सिंह, लक्ष्मीनारायण सुथार, अनीश अहमद, सुरेश पारीक सहित नई कार्यकारिणी ने शपथ ली।

समारोह से पूर्व निवर्तमान अध्यक्ष रूपिन कल्याणी ने पिछले वर्ष का प्रतिवेदन पेश किया। समारोह मे विशिष्ट अतिथि ने क्लब के एक परिवार की तरह काम होने की खुशी जाहिर तथा इन्स्टालेशन अधिकारी पीडीजी अरूण प्रकाश गुप्ता ने नये अध्यक्ष, नई कार्यकारिणी व नये सदस्य श्वेत गोस्वामी, मनोज सोलंकी, विश्वास कुक्कड़, संजीव गेरा, ऋषि धामू, नारायण कल्याणी, शिवेश दाधिच, सुधीर भार्गव, अमित भाटिया सहित 17 नये सदस्यों को रोटरी की महत्ता बताते हुए शपथ दिलाई।

इस दौरान रोटरी मरूधरा की यूथ ईकाई की कार्यकारिणी मे अध्यक्ष सुरेन्द्र जोशी, सविच नितिन चूरा, निवर्तमान अध्यक्ष सीए अनुराग शर्मा, निधिशंकर, ध्रूव ने शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन डॉ अम्बुज गुप्ता व आनन्द आचार्य ने किया। इस दौरान गत वर्ष मे उल्लेखनीय योगदान देने रोटेरियन्स को सम्मानित किया गया तथा क्लब की निर्देशिका भी लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम आयोजन में क्लब के चार्टर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जितेन्द्र पुरोहित, डॉ. राहुल हर्ष, डॉ. सन्दीप खरे, राजीव माथुर, गोपाल अग्रवाल, शुभकरण चौधरी, अरविन्द व्यास ने मुख्य भूमिका निभाई। समारोह मे शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ पीडीजी अनिल माहेश्वरी, मनमोहन कल्याणी, राजेश चूरा, मोहरसिंह यादव, संजय छींपा, प्रदीप गुप्ता, बी. के. गुप्ता, गुलाब सोनी, ऋषि आचार्य, गिरिराज जोशी, विजयलक्ष्मी माहेश्वरी, राधिका कल्याणी, सीमा गट्टाणी ने कार्यक्रम मे शिरकत की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular