बीकानेर abhayindia.com राजस्थान रोडवेज ने हाल ही में निजी ट्रेवल्स की तर्ज पर रात में लग्जरी बसों का संचालन शुरू किया था। इसमें बीकानेर से जयपुर के लिए भी रात 11 बजे एक नॉन एसी बस चलाई गई, लेकिन यात्रियों के अभाव में इस सेवा ने एक-दो दिनों में ही दम तोड़ दिया। इसमें प्रदेश के अलावा गुजरात, हरियाणा सहित कई शहरों के लिए रात को बसें चलाई जा रही है। रोडवेज के सूत्रों के अनुसार राजस्थान रोडवेज करीब 200 से ज्यादा रुटों पर रात्रिकालीन सेवाएं शुरू की है।
रोडवेज के जयपुर डिपो की ओर से बीकानेर आगार से भी नाइट सर्विस शुरू की गई थी, बीकानेर से पहले चरण में रात 11 बजे जयपुर के लिए नॉन एसी स्लीपर क्लास बस चलाई गई थी । यह श्रीडूंगरपुर बाईपास, रतनगढ़ बाईपास, फतेहपुर बाईपास, लक्ष्मणगढ़ बाईपास, सीकर होते हुए चलाई थी ।
यहां के लिए चल रही है
जयपुर सहित प्रदेश के कई शहरों के साथ ही अहमदाबाद और हरियाणा के गुरुग्राम के लिए नाइट में लग्जऱी बसें यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही है।