Monday, December 23, 2024
Hometrendingरोडवेज : पटवार भर्ती के अभ्यर्थियों को परीक्षा से दो दिन पहले...

रोडवेज : पटवार भर्ती के अभ्यर्थियों को परीक्षा से दो दिन पहले मिलेगी निशुल्क बसों की सुविधा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर.जयपुर Abhayindia.com पटवारी भर्ती परीक्षा-को देखते हुए इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थी परीक्षा से दो दिन पहले और एक दिन बाद तक रोडवेज की बस में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। परीक्षा 23 एवं 24 अक्टूबर को प्रस्तावित है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2021-22 की पालना के क्रम में पटवार सीधी भर्ती परीक्षा-2021 की 23 और 24 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की बडी संख्या को देखते हुए, कोविड-19 नियमों की पालना के क्रम में सभी परीक्षार्थियों को दो दिन पूर्व और एक दिन बाद साधारण एवं एक्सप्रेस बसों मे परीक्षार्थीयों को परीक्षा केन्द्र आने और वापस जाने के लिए नि:शुल्क यात्रा की अनुमति प्रदान की है।

राजस्थान रोडवेज मुख्यालय से जारी आदेशानुसार सभी मुख्य प्रबन्धको को परीक्षार्थियों की अधिक संख्या होने के कारण पाबन्द किया गया है बीकानेर आगार प्रबंधक इंद्रा गोदारा के अनुसार साधारण एवं दु्रतगामी बसों में परीक्षार्थीयों को आने व जाने के लिए प्रवेश पत्र एवं फोटो युक्त आईडी के आधार पर नि:शुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध होंगे।

परीक्षार्थी के गांव व शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने व वापिस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं होने पर एक से अधिक कनेक्टींग बस का उपयोग कर सकेंगे। परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग, यात्रा के दौरान मास्क की पालना पूर्णरूप से करनी होगी। हैण्ड सेनीटाइजर साथ में रखने की सलाह भी दी जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular