








बीकानेर abhayindia.com 31 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुभारंभ मंगलवार को जागरूकता रैली के साथ हुआ। जिला प्रशासन, परिवहन विभाग, पुलिस तथा बीकानेर सड़क सुरक्षा समिति के संयुक्तत्वावधान में आयोजित जागरूकता रैली को सुबह कलेक्ट्रेट परिसर से आईजी पुलिस जोस मोहन सहित अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन ) ए.एच.गौरी, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पवन मीना, जिला परिवहन अधिकारी जे. के.माथुर ने किया।
रैली में स्टाउट-गाइड के 60 छात्र-छात्राए तथा 7 राज एन.सी.सी. बटालियन के 75 कैडट्स ने हिस्सा लिया। रैली में स्काउट गाइड व एन.सीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा से संबंधित बैनर व तख्तियां थामे यातायात नियमों की जानकारी दे रहे थे। युवा शक्ति राष्ट्र की धरोवर है, मदद करने वाले को अपराधी नहीं माने, शराब पीकर वाहन ना चलाए, नाबालिक वाहन ना चलाए, लापरवाही से वाहन ना चलाए व अपने परिवार का जीवन बचाए, दुर्घटना से देर भली आदि प्रेरणास्पद नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। रैली कलेक्ट्रेट, सादुल सर्किल, महात्मा गांधी मार्ग, सांखला रेलवे फाटक, स्टेशन रोड व गंगाशहर रोड होते हुए पुरानी ट्रांसपोर्ट गली में जाकर विसर्जित हुई।
1 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से भीनासर में बनेगा उच्च जलाशय, डाॅ कल्ला ने किया भूमिपूजन व शिलान्यास
इस अवसर पर 7 राज एन.सी.सी. के सूबेदार विकास भाले, सीइओ गाइड ज्योति रानी महात्मा, यातायात निरीक्षक प्रदीप, स्काउटर भंवर लाल प्रजापत, विजय कृष्ण शर्मा सहित परिवहन विभाग के निरीक्षक और यातायात पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
077 हथियार गैंग पर कोल्हापुर पुलिस कसेगी कानूनी शिंकजा
कोरोना वायरस को लेकर नागौर सचेत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने वीडियो कांफ्रेसिंग में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बीकानेर नगर निगम : बजट 2020-21 का देखें लेखा-जोखा…
डॉ. कल्ला के हस्तक्षेप के बाद मेयर सुशीला कंवर ने ऐसे पेश किया बजट, देखें वीडियो…





