Thursday, October 31, 2024
Hometrendingआरएलपी प्रत्‍याशी विश्‍नोई ने भाजपा प्रत्‍याशी पर बोला हमला, कहा- नहीं समझती...

आरएलपी प्रत्‍याशी विश्‍नोई ने भाजपा प्रत्‍याशी पर बोला हमला, कहा- नहीं समझती आमजन की पीड़ा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com एडवोकेट मनोज विश्नोई युवा होने के साथ सरल हद्धय के व्यक्ति हैं और गरीब, मजदूर की आवाज सदैव उठाते आए हैं। ऐसा प्रत्याशी जब विजयी होता है तो निश्चित रूप से क्षेत्र का विकास होता है। ये उद्गार बीकानेर पूर्व के आरएलपी प्रत्याशी एडवोकेट मनोज विश्नोई के लिये अलग अलग जनसंपर्क के दौरान वक्ताओं ने कहे।

विश्नोई ने आज उदयरामसर, शिवबाड़ी, केजी कॉम्पलेक्स, सादुलगंज, खतूरिया कॉलोनी क्षेत्रों में लोगों से वोट मांगे। इस दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि विश्नोई ऐसा व्यक्ति है, जिसने हर वर्ग के सुख दुख को ध्यान रखा है। ऐसे व्यक्ति को ही क्षेत्र का प्रतिनिधित्व देना चाहिए।

वक्ताओं ने कहा कि पिछले पन्द्रह साल में बहुत से नेता आए लेकिन जमीन सेे जुड़े पहले नेता हो जो चुनाव से पहले भी हमारे एक बुलावे पर साथ खड़े थे और आज भी क्षेत्र के विकास का जज्बा लेकर हमारे साथ खड़ा है। इस मौके पर रालोपा प्रत्याशी विश्नोई ने कहा कि मैं आपका अपना हूं। जमीन से जुड़ा होने के कारण हर किसी के सुख दुख को समझता हूं।

विश्नोई ने कहा कि महलों में रहने वाली भाजपा प्रत्याशी क्या जाने आमजन की पीड़ा। पांच साल में मात्र पन्द्रह दिन वोट के लिये आती है और फिर वापस महलों में चली जाती है। समय आ गया है बदलाव का। अगर आप मुझे चुनाव जीताते है तो मैं आपकी सेवा में हर वक्त तैयार हूं। विश्नोई के जनसंपर्क में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उमड़े।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular