Thursday, February 6, 2025
Homeबिजनेसरौनक रॉयल एनफील्ड से बीकानेर से जैसलमेर के लिए राइडर्स हुए रवाना

रौनक रॉयल एनफील्ड से बीकानेर से जैसलमेर के लिए राइडर्स हुए रवाना

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com रॉयल एनफील्ड की 120वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आज बीकानेर के रौनक रॉयल एनफील्ड के राइडर्स ग्रुप जैसलमेर के लिए हुए रवाना पर्यावरण संरक्षण के सन्देश को रास्ते के सभी गांवों में प्रसारित करते हुए यह दल 2 जनवरी को वापस बीकानेर पहुँचेगा।

शो रूम प्रबंधक पंकज पारीक ने बताया की ग्रुप को रास्ते में भी कोई परेशानी न हो इसलिए कम्पनी की तरफ से एक टेक्नीशियन व सर्विस ऑन व्हील गाड़ी भी इनके साथ उपलब्ध रहेगी। उक्त राइड शो रूम के विक्की शोभवानी के नेतृत्व में रवाना हुई है। सेल्स मैनेजर राजेन्द्र पंवार व मुख्य टेक्नीशियन अशोक सुथार ने इस दल को फ्लैग दिखाकर रवानगी करवाई।

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular