








बीकानेर abhayindia.com कोरोना की स्थिति बदतर होती जा रही है। प्रदेशभर में कोरोना कहर बरपा रहा है। इस
बीच चल रही नहरबंदी को लेकर कल एक अहम बैठक प्रस्तावित है। इंदिरा गांधी नहर परियोजना बीकानेर सेक्टर के अधीक्षण अभियंता विवेक गोयल के अनुसार 19 अप्रेल को सुबह 10:15 बजे नहरबंदी को लेकर वर्चुअल बैठक होगी। इसमें प्रमुख शासन सचिव नवीन महाजन एवं जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से 10 जिलों के नहर व जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।
31 मई तक है नहरबंदी…
इंदिरा गांधी मुख्य नहर में मरम्मत का कार्य होने के कारण नहरबंदी चल रही है। यह मार्च में ही शुरू हो गई थी, लेकिन अब 28 अप्रेल से सम्पूर्ण नहरबंदी प्रस्तावित है, यह 31 मई तक रहेगी। इसी बीच अब कोरोना का भयावह रूप सामने आ रहा है। इसको देखते हुए समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है। दस जिलों में बीकानेर, जोधपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर सहित अन्य जिले शामिल है।





