रावतसर/हनुमानगढ़ (अभय इंडिया न्यूज)। रावतसर में नगर परिषद चेयरमेन नीलम सहारण के पति और स्थानीय पार्षद हरवीर सहारण की हत्या की साजिश हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक का अध्यक्ष महेंद्र पूनियां एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए रची थी। महेंद्र पूनियां ने आदतन बदमाश रामनिवास महला को शूटर्स का इंतजाम करने के लिए 20 लाख रुपए की सुपारी दी थी, लेकिन रामनिवास ने 24 सितंबर को दिनदहाड़े अपने तीन साथियों के साथ खुद ही एसडीएम ऑफिस परिसर में फायरिंग कर हरवीर सहारण की हत्या कर डाली। इस हमले में हरवीर के पांच गोलियां लगी थी।
बीकानेर रेंज के आईजी दिनेश एमएन व पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ अनिल कयाल ने हनुमानगढ़ में बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में वारदात का पर्दाफाश किया। बीकानेर आईजी दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार मास्टरमाइंड आरोपी महेंद्र सिंह पूनियां (45) पदपपुरा, गोगामेड़ी जिला-हनुमानगढ़ का निवासी है। वह फिलहाल रावतसर में रह रहा है और हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक का चेयरमेन है। उन्होंने बताया कि मामले का दूसरा मुख्य आरोपी बदमाश रामनिवास महला निवासी चाईया, हनुमानगढ़ है। इसके अलावा हत्या में सहयोग करने वाले आरोपी अमनदीप जाट (30) निवासी वार्ड नंबर 21 रावतसर, रमेश कुमार सुथार (30) निवासी चक 9 एएम तथा अशोक कुमार रैगर (24) निवासी वार्ड नम्बर 9, रावतसर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
आईजी दिनेश एमएन ने बताया कि वर्ष 2015 में मृतक हरवीर सहारण निर्दलीय पार्षद बना था। वहीं, उसकी पत्नी नीलम सहारण नगर पालिका की चेयरमेन बनी थी। बाद में हरवीर ने कुछ भूखंड व प्लॉटों पर निगर पालिका रावतसर की सरकारी भूमि होने के बोर्ड लगवा दिए थे। इन सभी भूखंडों पर रामचंद्र व रामनिवास महला ने कब्जा कर रखा था। तब रामनिवास महला ने महेंद्र पूनियां से मुलाकात कर नगर पालिका द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध किया था। तब रामनिवास व महेंद्र पूनियां और उनके समर्थकों ने मिलकर रावतसर बचाओ संघर्ष समिति बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बाजार बंद करवाए और पार्षद हरवीर सहारण तथा नगरपालिका की चेयरमेन उनकी पत्नी नीलम के खिलाफ माहौल बनाया। इसी धरना प्रदर्शन के दौरान हरवीर व महेंद्र पूनियां आमने-सामने हो गए। तब तैश में आकर सरेआम हरवीर ने महेंद्र पूनियां के थप्पड़ मार दिया था। तब से दोनों के बीच रंजिश चल रही थी।
कोलायत में फर्जी दस्तावेजों के दम पर किया अवैध खनन, केस दर्ज