Thursday, January 2, 2025
Hometrendingहरियाणा और जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव-2024 के रुझान, जानें- रुझानों में कौन आगे,...

हरियाणा और जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव-2024 के रुझान, जानें- रुझानों में कौन आगे, कौन पीछे…

Ad Ad Ad Ad

नई दिल्‍ली Abhayindia.com हरियाणा और जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव-2024 के रुझान आने का दौर जारी है। हरियाणा में भाजपा आगे चल रही है वहीं, कांग्रेस शुरूआत में बढत बनाने के बाद अब पिछड रही है। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भाजपा 90 में से 49 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 35 सीटों पर आगे है। हरियाणा की सभी 90 सीटों पर बहुमत के लिए 46 का आकंड़ा चाहिए।

आपको बता दें कि शनिवार को वोटिंग के तुरंत बाद आए एग्जिट पोल में जहां भाजपा को निराशा का मुंह देखना पड़ा। वहीं, कांग्रेस के लिए ये एग्जिट पोल काफी सकारात्मक रहे। बहरहाल, स्पष्ट रूप से आज ही यह सामने आ सकेगा कि प्रदेश में कौन सा राजनीतिक दल अपनी सरकार बनाने जा रहा है।

जानें, कौन आगे, कौन पीछे…

  • अंबाला छावनी में कांग्रेस की बागी चित्रा सरवारा आगे, अनिल विज पीछे
  • गन्नौर में भाजपा के बागी देवेंद्र कादियान आगे, कांग्रेस के कुलदीप शर्मा पीछे
  • हिसार में भाजपा की बागी सावित्री जिंदल आगे, भाजपा के डॉ. कमल गुप्ता पीछे
  • बहादरुगढ़ में कांग्रेस के बागी राजेश जूण आगे, इनके भाई कांग्रेस के राजेंद्र जूण पीछे
  • झज्जर जिले के बादली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप वत्स तीसरे राउंड की गिनती खत्म होने के बाद भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश धनखड़ से 2123 वोटों से आगे।
  • पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 4/17 राउंड की मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता कांग्रेस के चंद्र मोहन से आगे चल रहे हैं।
  • 4/14 राउंड की गिनती के बाद ऐलनाबाद से इनेलो उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला 4999 वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं।

इधर, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव-2024 के शुरूआती रुझानों में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन ने 51 सीटों में बढ़त के साथ बहुमत का आंकडा छू लिया है। यहां की 90 विधानसभा सीटों पर कुल तीन चरणों में मतदान कराए गए थे। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल पांच विधायकों को नामित करेंगे। 5 विधायकों के नामित होने पर यह संख्या बढ़कर 95 हो जाएगी।

यहां कौन आगे, कौन पीछे…

  • नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बडगाम दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं।
  • हजरतबल से नेकां के सलमान सागर जीते
  • नेशनल कॉन्फ्रेंस के सलमान सागर ने श्रीनगर के हजरबल विधानसभा क्षेत्र में जीत दर्ज की।
  • उधमपुर पूर्व सीट पर भाजपा प्रत्याशी आर एस पठनीय और आजाद उम्मीदवार पवन खजुरिया के बीच करीबी मुकाबला चल रहा है।
  • रामनगर में पवन खजुरिया 1200 से अधिक कुछ वोट से आगे चल रहे हैं।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular