








बीकानेर Abhayindia.com बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सुजानदेसर गोचर भूमि में एक विशाल जगह को पूरा हरा–भरा करने के लिए बुद्ध वन के नाम से वृक्षारोपण करके शुभारंभ किया गया। महात्मा बुद्ध पर और पर्यावरण पर सभी वक्ताओं ने अपना अपना अनुभव प्रकाश डाला और सभी समाजसेवियों ने राजनेताओं ने प्रशासनिक लोगों ने कहा कि इस गोचर को हरा–भरा करने के लिए किसी भी प्रकार की हम कमी नहीं आने देंगे।
इस मौके पर मदन गोपाल मेघवाल महानिदेशक अंबेडकर पीठ, संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, महामंडलेश्वर सरजू दास महाराज, कांग्रेस शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत, भागीरथ नंदिनी संस्था अध्यक्ष मिलन गहलोत, पूर्व सेवादल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सलीम भाटी, कांग्रेस सचिव संतोष परिहार, कांग्रेस सचिव मुमताज शेख, इंटक नेता महेंद्र देवड़ा, यूनिवर्सल ऑफ साइंटिस्ट श्यामसुंदर राठी ने अपने उद्बोधन ने कहा कि अगर जल का सही ढंग से संचय नही किया तो आने वाले समय में बहुत बड़ा जल संकट आ सकता है और पर्यावरण पर हो रहे गोचर में कार्यों की भी बड़ी प्रशंसा की। इसी के साथ तुलसीराम गहलोत, चांदमल भाटी, एडवोकेट निवेश सुथार, दुलीचंद गहलोत, प्रेमलता गहलोत, मैक्स नायक, स्वरूप तंवर, गीता प्रजापत, जमुना देवी, कविता, पुष्पा प्रजापत, निर्मला लक्ष्मी तंवर आदि लोग इस कार्यक्रम में शामिल रहे।





