बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर शहर में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को बीकेईएसएल की ओर से जनसुनवाई की गई। इसमें आई 08 समस्याओं में से 06 का मौके पर समाधान कर दिया गया। अन्य दो शिकायतों का भी जल्दी ही निराकरण किया जाएगा।
बीकेईएसएल के सीओओ जयन्त राय चौधरी ने बताया कि पब्लिक पार्क स्थित बीकेईएसएल ग्राहक सेवा केंद्र में हुई जन सुनवाई के दौरान 3 तकनीकी और 5 बिलिंग सम्बंधी शिकायतें आई। बिलिंग सम्बधी मामलों में उपभोक्ताओं ने फ्यूल सरचार्ज को लेकर आपत्ति जताई। एक उपभोक्ता ने मीटर तेज चलने की शिकायत की तो उनके मीटर को जांच के लैब भेज दिया। कई लोगों की बिल को शिकायत की, इनका मौके पर ही समाधान कर दिया गया। तकनीकी समस्याओं में से एक में मीटर बदलकर समस्या का निराकारण किया गया। एक उपभोक्ता ने घर के पास नया खंभा लगने के पुराने टूटे खंभे को हटाने की मांग की। इस मामले को डिवीजन में भेज दिया। जन सुनवाई में कॉमर्शियल हैड अचिंत्य गोस्वामी, सीआरएम हैड अर्पण दत्ता और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
आज का राशिफल (30 जून, शुक्रवार) : कई राशियों के जातकों की उलझनें होंगी खत्म
चातुर्मास में करने चाहिए ये खास उपाय, देव होंगे प्रसन्न, आपकी समस्याएं हो जाएंगी खत्म
मंगल ग्रह का सिंह राशि में प्रवेश 1 जुलाई को, 5 राशियों के जातकों के जीवन में होगा “मंगल ही मंगल”
शुक्र ग्रह 7 जुलाई को करेंगे सिंह राशि में गोचर, 3 राशियों के जातकों की होगी बल्ले-बल्ले
अबकी बार सावन के महीने में लगेगी खुशियों की झड़ी, इन 5 राशियों के लिए रहेगा खास…
बुधादित्य राजयोग 24 जून से, इन 5 राशि के जातकों के लिए साबित होगा बेहद शुभ
अभय इंडिया का 12वें वर्ष में प्रवेश : सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता के 11 वर्ष पूर्ण