बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। श्रीपूनरासर धाम में मंगलवार को वार्षिक मेले पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। आस्था और विश्वास के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पैदल यात्रा करके पहुंचे।
मेले के मद्देनजर मंदिर प्रबंधन ने यात्रियों के ठहराव सहित अन्य व्यवस्थाएं की, वहीं सुरक्षा के लिहाज से मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा। हनुमान मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की अलसुबह से रात तक कतारें लगी रही।
यात्रियों को आने-जाने के लिए रोडवेज की बसें नहीं मिली, लिहाजा उन्हें परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। इस बीच निजी वाहन संचालकों ने जमकर फायदा उठाया। बीकानेर से पूनरासर का आमतौर पर किराया जहां महज 50 रुपए होता है, जबकि मेले के मद्देनजर निजी वाहन संचालकों ने 80 रुपए प्रति यात्री से वसूल किए। रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल के मद्देनजर आज भी मेले पर बसों का अभाव रहा। यात्रियों को मजबूरन निजी वाहन संचालकों की मनमानी का शिकार होना पड़ा।