Monday, December 23, 2024
Hometrendingराहतभरी खबर : 13 दिन बाद टूटी हड़ताल, अब गुरुवार को खुलेंगे...

राहतभरी खबर : 13 दिन बाद टूटी हड़ताल, अब गुरुवार को खुलेंगे बैंक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों-अधिकारियों की हड़ताल 13 दिन बाद खत्‍म हो गई है। इसके साथ ही गुरुवार से बैंक की सभी शाखाएं खुल जाएंगी। आपको बता दें कि बैंक के कर्मचारी और अधिकारी पिछले 13 दिन से हड़ताल पर चल रहे थे, इसके चलते बैंक की शाखाओं पर ताले लटके रहे और ग्राहक परेशान होते रहे। दीपावली के ऐनवक्‍त पर इतनी लंबी हड़ताल होने से ग्राहकों में खासी नाराजगी देखी गई।

इस अनिश्‍चितकालीन हड़ताल को खत्‍म करने के मसले को लेकर जयपुर के क्षेत्रीय श्रम आयुक्‍त (केंद्रीय) की मध्‍यस्‍थता में बैंक प्रबंधन और कर्मचारियों-अधिकारियों की यूनियन के बीच बातचीत हो गई। बैठक में क्रॉस सेलिंग को लेकर दबाव नहीं बनाने सहित कई मांगों पर सहमति बनने के बाद हड़ताल खत्‍म करने का ऐलान कर दिया गया। बैठक में हुए निर्णय के अनुसार यूनियन के मांग पत्र पर सात दिन में वार्ता शुरू हो जाएगी।

राजस्‍थान ग्रामीण बैंक ऑपिफसर्स ऑर्गेनाइजेशन एंड ग्रामीण बैंक एम्‍पलॉइज यूनियन के अध्‍यक्ष कर्मजीत सिंह, सचिव रतन सिंह और सचिव राजेन्‍द्र शर्मा ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को गुरुवार से काम पर लौटने की अपील की है।

बीकानेर : इस बैंक के कर्मचारी 12 दिन से हड़ताल पर, ग्राहकों ने सड़क पर डाला डेरा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular