







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। राज्य सरकार परिणाम जल्दी निकाल कर अपनी पीठ थपथपा रही है। वहीं, भाजपा नेता व परीक्षा विशेषज्ञ इसे लेकर कई तरह की आशंकाएं व्यक्त कर रहे हैं। आपको बता दें कि रीट परीक्षा गत 26 सितम्बर को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा से करीब डेढ़ घंटे पहले पेपर लीक का खुलासा एसओजी ने किया था। एसओजी की जांच अब भी पूरी नहीं हुई है। इस बीच, परीक्षा के 36 दिन में ही बोर्ड ने परिणाम जारी कर दिया है।
सीएम अशोक गहलोत ने रीट भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद ट्वीट कर परीक्षा में सफल हुए सभी कैंडिडेट्स को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। गहलोत ने साथ ही यह भी कहा है कि जो कैंडिडेट्स एग्जाम में सफल नहीं हो सके हैं,वो निराश ना हों। आगे आने वाली परीक्षाओं की तैयारी करें। सिर्फ एक परीक्षा जीवन का रास्ता तय नहीं कर सकती। इसलिए मेहनत करते रहें। शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने भी मुख्यमंत्री के ट्वीट को ही रिट्वीट कर मैसेज देने का काम किया है, जिससे पब्लिक में यह संदेश जाए कि मुख्यमंत्री से पूरी तरह बातचीत होने और उनकी मंजूरी के बाद ही सरकार ने रिजल्ट जारी करवाया है।
इधर, भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने मीडिया को बातचीत में बताया कि इससे स्पष्ट है कि रीट भर्ती परीक्षा-2021 में बड़ा घपला हुआ है। पेपर लीक में सरकार की मिलीभगत है। इसलिए जल्दबाजी में रिजल्ट जारी कर दिया। हाल ही पहले शिक्षा मंत्री ने कहा था कि एक-डेढ़ महीने बाद रिजल्ट जारी होगा लेकिन, सरकार ने एसओजी और कोर्ट की परवाह नहीं की। केस सब ज्यूडिस होने के बावजूद भी परिणाम जारी कर दिया।
आपको बता दें कि रीट लेवल-1 और 2 में करीब 25 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। करीब 31 हजार बेरोजगारों को इससे शिक्षक बनने का मौका मिलेगा। रीट 2021 का रिजल्ट हाईकोर्ट में केस पेंडिंग रहने तक रोकने, केन्द्रीय एजेंसी से जांच करवाने जैसी मांगों की याचिकाएं पेंडिंग हैं। 10 और 11 नवम्बर 2021 को इनकी अगली सुनवाई होनी है।



