Thursday, April 3, 2025
Hometrendingविद्युत निगमों में भर्ती : कनिष्ठ अभियन्ता और कनिष्ठ रसायनज्ञ के पदों...

विद्युत निगमों में भर्ती : कनिष्ठ अभियन्ता और कनिष्ठ रसायनज्ञ के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 11 व 12 को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान राज्य के पांचों विद्युत निगमों में सीधी भर्ती के प्रथम चरण में अभियन्ता संवर्ग के कुल 271 पदों के लिए 11 और 12 अप्रेल को राजस्थान के विभिन्न जिलों के परीक्षा केन्द्रों पर ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जायेगी। ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं एवं अभ्यर्थियों के कॉल लेटर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। इस संबंध में अभ्यर्थियों को मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल द्वारा भी सूचित कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि पाँचों विद्युत निगमों में कनिष्ठ अभियन्ता के 266 और कनिष्ठ रसायनज्ञ के 5 पदों पर सीधी भर्ती के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम ने गत 30 जनवरी से 20 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किये थे। ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार कनिष्ठ अभियन्ता (सी एण्ड आई/कम्युनिकेशन), कनिष्ठ अभियन्ता (फायर एण्ड सेफ्टी) एवं कनिष्ठ रसायनज्ञ के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन आगामी 11 अप्रेल को प्रथम पारी में किया जायेगा और कनिष्ठ अभियन्ता (मैकेनिकल) के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 11 अप्रेल को ही द्वितीय पारी में किया जायेगा। आगामी 11 अप्रेल को राजस्थान के 5 जिलों में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसी प्रकार कनिष्ठ अभियन्ता (इलेक्ट्रिकल) के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन आगामी 12 अप्रेल को राजस्थान के 7 जिलों के 28 परीक्षा केन्द्रों पर द्वितीय पारी में किया जायेगा।

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से डेढ़ घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करना आवश्यक है। उक्त भर्ती परीक्षाओं के दौरान अनुचित संसाधनों, नकल आदि की रोकथाम के लिए विद्युत निगमों ने कड़े कदम उठाते हुए अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर के अतिरिक्त प्रत्येक अभ्यर्थी की परीक्षा के समय फोटो एवं आइरिस स्केन भी दर्ज किया जाना सुनिश्चित किया है।

परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए विद्युत निगमों के अधिशाषी/सहायक अभियन्ता एवं समकक्ष स्तर के अधिकारियों को निगम के प्रतिनिधि के तौर पर एवं साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों को भी विशेष रूप से सभी परीक्षा केन्द्रों पर तैनात किया गया है। उक्त परीक्षाओं के लिए विद्युत भवन, जयपुर में कन्ट्रोल रूम भी बनाया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular