Sunday, April 20, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में सर्दी दिखा रही असली रंग, स्‍कूलों पर असर, कलक्‍टर को...

राजस्‍थान में सर्दी दिखा रही असली रंग, स्‍कूलों पर असर, कलक्‍टर को मिले छुट्टी के पावर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में सर्दी अब अपना असली रंग दिखा रही है। सर्दी के जोर के चलते स्‍कूलों में अवकाश की नौबत भी आ रही है। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्‍कूलों में अवकाश घोषित करने और समय परिवर्तन करने के लिए जिला कलक्‍टर को अधिकृत किया है। विभाग के निदेशक गौरव अग्रवाल ने आज इस संबंध में आदेश जारी किए है।

आदेश के अनुसार, प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में मौसम के अनुसार स्कूलों के समय में परिवर्तन के साथ 15 जनवरी तक छुट्टियों की घोषणा कर सकते हैं। जयपुर में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के आदेश के बाद 7 जनवरी तक स्कूलों में छुटि्टयां घोषित की गई है। वहीं, प्रदेश के दूसरे जिलों में भी सर्दी का असर और बढने पर अवकाश के आदेश जारी हो सकते है।

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि प्रदेशभर में लगातार सर्दी का असर बढ़ रहा है। पहले 5 जनवरी तक स्कूलों में छुटि्टयां घोषित की गई थी। लेकिन सर्दी और हवा में गलन दिनोंदिन बढ़ रही है। ऐसे में जिला स्तर पर कलेक्टर को छुटि्टयां घोषित करने की पावर दी गई है। ताकि स्कूली बच्चों को सर्दी के प्रकोप से बचाया जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular