







बीकानेर abhayindia.com नोखा में बचपन स्कूल रोड के पास रॉयल एनफील्ड के शो-रूम का शुभारंभ शुक्रवार को कमला देवी राठी व नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने किया। रौनक ड्रीम डवलपर्स के डायरेक्टर जुगल राठी ने बताया की शुभारंभ के अवसर पर नोखा क्षेत्र में स्थानीय लोगों में अच्छा-खासा उत्साह देखने को मिला। प्रथम दिन ही चार गाड़ियां दी गई।
राठी ने बताया कि इसके अलावा धनतेरस की 7 बुकिंग ली गई। आगंतुकों का आभार जताते हुए सभी को यह विश्वास दिलाया की उत्पाद की उपलब्धता और सर्विस में गुणवत्ता की गारन्टी ली जाएगी। शुभारंभ अवसर पर निर्मल भूरा, गिरधर लाल तापड़िया, हनुमान झंवर, बृजरतन तापड़िया, जयदयाल डूडी, जेठाराम सारण, शिव दयाल बोहरा सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे। शोरूम के मैनेजर पंकज पारीक ने सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया।
बीकानेर : भाजपा के युवा नेता ने अपने जन्मदिन पर ये काम करके पेश की मिसाल…
दीपावली पर रात को केवल दो घंटे ही चलाए जा सकेंगे पटाखे
राजस्थान सरकार ने दिया राज्य कर्मियों को दिवाली का तोहफा
बीकानेर क्राइम : निजी अस्पताल में काउंटर लूटने का प्रयास, केस दर्ज





