Wednesday, January 15, 2025
Homeराजस्थानआरएएस (प्री) 2018 परीक्षा का परिणाम घोषित

आरएएस (प्री) 2018 परीक्षा का परिणाम घोषित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अजमेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (प्रारंभिक) 2018 का परिणाम मंगलवार देर रात 12.45 बजे घोषित कर दिया। कुल 1037 पदों के लिए आयोजित की गई परीक्षा में नॉन टीएसपी के लिए 980, टीएसपी के 37 पद शामिल हैं। गत पांच अगस्त को आयोजित इस परीक्षा में 3 लाख 75 हजार 156 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परिणाम में आयोग ने टीएसपी क्षेत्र के 37 पदों के लिए 571 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया है। इसी तरह नॉन टीएसपी क्षेत्र के 980 पदों के लिए 15 हजार 44 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया है। मुख्य परीक्षा 23 और 24 दिसम्बर को होगी।

ओबीसी कट ऑफ रही हाई

परीक्षा में ओबीसी की कटऑफ हाई रही है। परिणाम में ओबीसी की कट ऑफ जहां 99.33, रही वहीं सामान्य श्रेणी की कट ऑफ 76.06 रही। ओबीसी कट ऑफ हाई रहने से पिछली बार भी विवाद उत्पन्न हुआ था कि ओबीसी श्रेणी के जिन विद्यार्थियों की कट ऑफ सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से अधिक थी, उन्होंने उनको सामान्य श्रेणी में शामिल करने की मांग उठाई थी। गौरतलब है कि पिछली परीक्षा (आरएसएस-2016) में उच्चतम न्यायालय ने आयोग को निर्देश दिए थे कि जो अभ्यर्थी जिस श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ हो उसे उसी श्रेणी में रखा जाए।

रायशुमारी : 3 मंत्रियों के खिलाफ दावेदार लामबंद, बोले- टिकट नहीं बदला तो…

राहुल बोले- चौकीदार ने सीबीआई डायरेक्टर को हटाया, क्योंकि…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular