Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर में रैपिडो एप्‍प : दस रूपये में करें तीन किलोमीटर का...

बीकानेर में रैपिडो एप्‍प : दस रूपये में करें तीन किलोमीटर का सफर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com महज दस रूपये में तीन किमी तक का सफर। बस रैपिडो एप्प पर हामी भरिये और जहां आप खड़े होंगे आपके पास परिवहन का साथ पहुंच जाएगा। जिसके माध्यम से आप बीकानेर के किसी भी स्थान पर आ जा सकेंगे। जी हांसोमवार से बीकानेर में रैपिडो बाइक की सुविधा शुरू हो गई है। जो केवल दस रूपये में तीन किलोमीटर तक सफर तय करवाएगा। इस सुविधा का शुभारंभ शहर के प्रथम नागरिक महापौर नारायण चौपड़ा ने किया।

सेवा की लांचिग अवसर पर महापौर चौपडा ने इसे बीकानेर के लिये बेहतर विकल्प बताया। उन्होंने कहा कि बीकानेर की जिन तंग गलियों में चौपहिया या तिपहिया वाहन से सफर नहीं कर सकते ऐसे देशी- बाहरी पर्यटक इसका लाभ कम कीमत में उठा पाएंगे। रैपिडो बाइक के शिवांश डागा ने बताया कि  बेंगलुरु स्थित यह कंपनी पारंपरिक चौपहिया टैक्सियों को बाइक से बदल कर परिवहन की सदियों पुरानी अवधारणा पर एक नया रिवाज प्रस्तुत कर रहा है। यह कंपनी ट्रैफिक जाम के दौरान यात्रियों को होने वाले परेशानियोंविशेषकर  सुबह में भारी ट्रैफिक कोइन मुद्दों से निपटना चाहता है। यह यात्रियों को कार या सार्वजनिक परिवहन के बजाय एक बाइक का वैकल्पिक विकल्प प्रदान  करता है। लॉन्च के मद्देनजररैपिडो वर्तमान में महज 10 रुपये में 3 किमी के हिसाब से परिचालन दरों की पेशकश कर रहा है।

उन्‍होंने बताया कि इसका उद्देश्य नागरिकों के लिए कम्यूटिंग को आसान बनाना और उन्हें शॉटकर्ट सड़कों और ट्रैफिक जाम को आसानी से नेविगेट करने में सक्षम बनाना है। ऐप को एंड्रॉइड या आइओएस फोन में आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप के माध्यम से आप अपने पिकअप और ड्रॉप स्थानों को डालकर अपनी सवारी बुक कर सकते हैं। एक राइडरजिसे रैपिडो कैप्टन के रूप में भी जाना जाता हैवह आपको अपने स्थान से पिक कर के आपको अपने इच्छित गंतव्य पर छोड़ देगा।

रैपिडो उपयोग कर्ता कैसे बनें

उपयोगकर्ता को रैपिडो मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा और सवारी बुक करनी होगी। एक राइडरजिसे रैपिडो श्कैप्टनश् के रूप में भी जाना जाता है,  आएगा और आपको आपके स्थान से पिक और आपको अपने इच्छित गंतव्य पर छोड़ देगा।कंपनी अपने सभी कैप्टन और ग्राहकों के लिए शावर कैप और हेलमेट देने के साथ सड़क सुरक्षा नियमों पर बहुत जोर देती है। हर किसी के पास बाइक नहीं हो सकती है या कोई इसे चलाना भी नहीं जानता हो। उस  समय रैपिडो आपके लिए उपलब्ध हैसमय के साथ हमने छात्रों व पेशेवर लोगों को समय पर उनके स्थानों तक पहुंचाया है। रैपिडो का उपयोग करके अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीय एकल यात्री और पर्यटक भी इससे लाभान्वित हुए है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular