बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पुलिस महकमे में ताबड़तोड़ तबादले किए गए हैं। एसपी तेजस्वनी गौतम की ओर से जारी सूची के अनुसार, करीब तीन सौ पुलिसकर्मियों को इधर-उधर किया गया है। कई पुलिस थानों के एसएचओ भी बदल गए हैं।
सूची के अनुसार, पुलिस निरीक्षक थानाप्रभारी इन्द्र कुमार को जामसर से प्रभारी जिला विशेष शाखा, रवि कुमार को पूगल से जामसर थानाप्रभारी लगाया गया है। इसी तरह उपनिरीक्षक सुमन शेखावत को पुलिस लाइन से देशनोक थानाप्रभारी तथा राकेश कुमार स्वामी को पुलिस लाइन से गजनेर थानाप्रभारी लगाया गया है।
इसी तरह उपनिरीक्षक बलवीर सिंह को पुलिस लाइन, सुभाषचंद्र को जेएनवीसी, रामगोपाल को लूणकरनसर, ओमप्रकाश को रीडर अपराध शाखा, अनूप सिंह को महाजन, चंद्रभान को बीछवाल तथा सुखजीत सिंह को पुलिस लाइन लगाया गया है।
यहां देखें सूची…