Saturday, December 28, 2024
Homeबीकानेर'झांसी की रानी' कंगना ने करणीमाता के मंदिर में लगाई धोक

‘झांसी की रानी’ कंगना ने करणीमाता के मंदिर में लगाई धोक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। सिने जगत में अपने अभिनय के हुनर से कम समय में सुर्खियां बटोरने वाले अभिनेत्री कंगना रनोत गुरुवार को फिल्म मणिकर्णिका (द क्वीन ऑफ झांसी) की शूटिंग के सिलसिले में बीकानेर पहुंची है। यहां आने से पहले कंगना ने देशनोक में जगप्रसिद्ध करणी माता मंदिर में धोक लगाई। जोधपुर में फिल्म के दृश्य फिल्माने के बाद कंगना फिल्म में अपनी सहयोगी की टीम के साथ बीकानेर पहुंची है। यहां ऐतिहासिक स्थलों पर वो फिल्म के कई प्रसंगों की शूटिंग करेंगी। गौरतलब है कि सर्व ब्राह्मण महासभा ने मणिकार्णिका फिल्म को लेकर विरोध का ऐलान कर रखा है। इस बीच रनोत का कहना है कि इस फिल्म में ऐसा कोई प्रसंग ही नहीं है, जिस पर किसी समाज विशेष को विरोध करना पड़ा।
कंगना शूटिेंग के सिलसिले इससे पहले जयपुर थी। फिल्म मणिकर्णिका में कंगना के अलावा सोनू सूद, सुरेश ओबराय, डैनी और टेलीविजन एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी अभिनय कर रही हैं। उधर, सर्व ब्राह्मण महासभा ने फिल्म मणिकर्णिका में इतिहास के तथ्यों के साथ छेड़छाड़ होने पर विरोधस्वरूप राज्यपाल कल्याण सिंह को ज्ञापन सौंपा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular