







रामदेवरा abhayindia.com लोकदवेता बाबा रामदेव के भादवा मेले के दौरान अब श्रद्धालुओं को लंबी कतारों में लगकर ही दर्शन करने होंगे। कतारों के बीच जल्दी दर्शन करने के लिए चलने वाले मेलाधिकारी के पास की व्यवस्था अब बंद कर दी गई है।
आपको बता दें कि वर्षों से यह व्यवस्था चली आ रही थी कि मेलाधिकारी एक पास जारी करते है, जिससे लम्बी कतारों के बीच श्रद्धालु को ‘वीआईपी’मानकर छोटी लाइन में लगाकर जल्दी दर्शन करवाए जाते है। इस बार जिला कलक्टर के निर्देश पर वीआईपी पास बंद कर दिए गए है। ऐसे में मेलाधिकारी, अतिरिक्त मेलाधिकारी, पुलिस किसी को पास जारी नहीं कर सकते है।

इस बार मेले के दौरान लगने वाली लम्बी कतारों को नियंत्रित करने के लिए समाधि समिति की ओर से बेरीकेडिंग लगाई गई है। बेरीकेट्स के बीच जगह में से यात्रियों को कतार में घुसाने की लगातार मिल रही शिकायतों पर मेलाधिकारी विकास राजपुरोहित, अतिरिक्त मेलाधिकारी नारायण सुथार, सरपंच भूरीदेवी, ग्राम विकास अधिकारी चौथाराम ने इसका निरीक्षण किया, तो एक पाइप से दूसरे पाइप के बीच काफी जगह देखने को मिली। जिससे श्रद्धालुओं को बीच में घुसाया जाता है। मेलाधिकारी के निर्देश पर बेरीकेडिंग के बीच जगह में लोहे के सरिये लगा दिए गए है, ताकि कतार के बीच कोई व्यक्ति ना घुस सके।





