Thursday, October 17, 2024
Hometrendingसेवा दिवस के रूप में मनाई रामविलास पासवान की पुण्यतिथि

सेवा दिवस के रूप में मनाई रामविलास पासवान की पुण्यतिथि

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान की चौथी पुण्यतिथि मंगलवार को लोजपा (आर) बीकानेर इकाई की ओर से सेवा दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रमजान मुगल के सानिध्य में कृतज्ञ कायकर्ताओं ने स्व.रामविलास पासवान के छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हे भावभीनी श्रद्धाजंलि देने के साथ उनके आर्दशों पर चलने का संकल्प लिया एवं गरीबों और असहायों को भोजन कराया एवं फल वितरण किये गये।

इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव रमजान मुगल ने कहा कि स्व. रामविलास पासवान राष्ट्रसेवा के समर्पित जननेता थे। स्व. पासवान ने अपने राजनीति जीवनकाल में हर मोर्चे पर दलितों, शोषितों और मजलूमों के लिये संघर्ष किया।

पार्टी के प्रदेश सचिव मंजूर कलाकार ने कहा कि शोषित वर्ग की आवाज बने स्व.रामविलास पासवान ने भारतीय राजनीति को नई दिशा देने में अहम योगदान दिया।

जिला अध्यक्ष कुलदीप तंवर ने कार्यकर्ताओंं को स्व. रामविलास पासवान के आदर्शों पर चलने का आव्हान किया। इस मौके पर नासिर हुसैन, कादिर हुसैन, लक्ष्मण सिंह पंवार, किसन सिंह, सदु खान, जाकिर खान, सवाई सिंह, किशोर सिंह, हनुमान तंवर, वेद प्रकाश पंवार, कुन्दन तंवर, मधुसुदन ओझा, सुशील ओझा, नानुराम नायक, फरमान मुगल, उस्मान अली, मोहम्मद अयूब समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular