




बीकानेर Abhayindia.com लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान को लेकर हर वर्ग में उत्साह बना हुआ है। इस बीच स्कूल के बच्चे भी मतदान को लेकर जागरूकता बढा रहे हैं। इसी क्रम में मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित ग्वाल बाल सैकेंडरी स्कूल व जीबीएसएन इंग्लिश स्कूल की ओर से मतदान को लेकर रैली निकाली गई।
रैली में शामिल बच्चों ने सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो… का नारा बुलंद करते हुए आमजन को मतदान करने की अपील की। बच्चों ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान अति आवश्यक है।





