Tuesday, January 7, 2025
Hometrendingराजपुरोहित का राजस्थानी गरबा 'नाचै रे मोर' मचा रहा धूम

राजपुरोहित का राजस्थानी गरबा ‘नाचै रे मोर’ मचा रहा धूम

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com  गुजरात के गरबा के राजस्थान में बढ़ते क्रेज के बीच शहर के राजस्थानी गीतकार शंकरसिंह राजपुरोहित का राजस्थानी गरबा रास ‘नाचै रे मोर’ लांच हुआ है। राजस्थानी लोकगीतों के प्रसार के लिए प्रख्यात यू-ट्यूब चैनल ‘वीणा म्यूजिक’ जयपुर से आज जारी किए गये गीत ‘नाचै रे मोर’ को मुंबई के सुप्रसिद्घ संगीतकार बिरज कुमार महन्तो ने स्वरबद्ध किया है।

Shankar Singh Rajpurohit
Shankar Singh Rajpurohit

राजस्थान रत्न अवार्ड से सम्मानित के. सी. मालू द्वारा निर्मित इस गीत को राजस्थान के कई शहरों में नवरात्रि पर आयोजित ‘गरबा इवेंट्स’ में शामिल किया गया है। इस गरबा गीत के लेखक शंकरसिंह राजपुरोहित को हाल ही में नई दिल्ली में प्रवासी राजस्थानियों की संस्था ‘राजस्थान रत्नाकर’ ने अपने प्रतिष्ठित ‘रूपरामका राजस्थानी लोकगीत लेखन पुरस्कार’ से सम्मानित किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular