बीकानेर abhayindia.com मरूधरा के मूर्धन्य विद्वान स्वामी नरोत्तमदास जी की 116वीं जयंती पर राजस्थानी-हिन्दी के वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. मदन केवलिया को “राजस्थानी भाषा साहित्य रत्न समान 2020” प्रदान किया जाएगा।
सरस्वती काव्य एवं कला संस्थान, रांकावत शैक्षिक विकास समिति व स्वामी रांकावत युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में यह समारोह 5 जनवरी को प्रातः 11ः30 बजे महाराजा नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम, नागरी भण्डार में आयोजित होगा। यह जानकारी संस्थान अध्यक्ष अरविंद ऊभा ने दी।