







जयपुर Abhayindia.com पौष मास भले ही गुरूवार को खत्म हो रहा हो, लेकिन सर्दी का सितम अब भी सता रहा है। इस बीच, मौसम विभाग ने 15 जिलों में शीतलहर चलने की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानी सर्दी से रविवार तक राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं।
आपको बता दें कि माउंट आबू, कोटा, सीकर, बीकानेर, टोंक, फतेहपुर सहित कई इलाकों में कोहरा छाए रहने का दौर जारी है।
विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के जम्मू-कश्मीर से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने से शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण मैदानी और पहाड़ी जगहों पर तापमान में तीन डिग्री से अधिक की गिरावट होना तय है।
जयपुर में बुधवार सुबह भी ठंडी हवाएं चली। दूरदराज की जगहों पर हल्का कोहरा छाया रहा। वहीं सुबह का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीकर, भीलवाडा, गंगानगर, पिलानी, चूरू, फलौदी, डबोक सहित अन्य जगह प्रदेश में सबसे ठंडी रहा। यहां रात का तापमान पांच डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। वहीं माउंटआबू का तापमान एक बार फिर माइनस में दर्ज किया गया।
लाल किले पर हिंसा के मामले में सिस्टम सख्त, 22 FIR, 200 लोग हिरासत में…



