Thursday, May 2, 2024
Hometrendingराजस्‍थान : फर्जी हथियार लाइसेंस के मामले में आईएएस को भेजेंगे नोटिस...

राजस्‍थान : फर्जी हथियार लाइसेंस के मामले में आईएएस को भेजेंगे नोटिस…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com फर्जी हथियार लाइसेंस के चर्चित मामले में राजस्थान एटीएस जम्मू-कश्मीर कैडर के आईएएस अधिकारी राजीव रंजन को पूछताछ के लिए बुलाएगी। सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए उन्‍हें नोटिस भेजा जाएगा। आपको बता दें कि राजीव रंजन जम्मू मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में कार्यरत हैं। उसको नोटिस भेजे जाने के साथ ही जम्मू पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव को भी पत्र भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस बारे में राज्य के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव और एटीएस महानिदेशक अनिल पालीवाल की चर्चा हुई है।

मालूम हो कि राजस्थान एटीएस ने देशभर में चले फर्जी हथियार लाइसेंस मामले का पर्दाफाश 2017 में किया था। एटीएस ने यह राज उजागर किया था कि जम्मू-कश्मीर और नगालैंड से करीब पांच हजार फर्जी हथियार लाइसेंस बने हैं। इसी ऑपरेशन में राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात और हरियाणा के पांच हजार लोगों के हथियार लाइसेंस जम्मू-कश्मीर एवं नगालैंड के विभिन्न जिलों से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर स्थानीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत से बनाए जाने की बात सामने आई थी। लाइसेंस बनवाने वाले गिरोह का सरगना अजमेर निवासी मोहम्मद उस्मान है। उस्मान ने आईएएस अधिकारी राजीव रंजन के भाई कुमार ज्योति रंजन के माध्यम से जम्मू-कश्मीर से बड़ी संख्या में फर्जी हथियार लाइसेंस बनवाए थे।

बीकानेर : अन्तरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव पर रंगारंग सांस्कृतिक संध्या, दर्शक सुर से सुर मिलाने लगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular