








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सर्दी लगातार जोर पकड़ती जा रही है। वातावरण में हो रही ठिठुरन से आम जनजीवन ठहर सा गया है। इस बीच, मौसम विभाग ने बुधवार को भी सर्दी के तेवर बरकरार रहने की संभावना जताते हुए 22 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने 3 जनवरी को अलवर, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में अति घना कोहरा और शीत दिन (कोल्ड डे) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
विभाग ने इसी तरह अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सीकर, बीकानेर और चूरू में घना कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।





