जयपुर Abhayindia.Com राजस्थान में अगले चार दिन सर्दी का असर बढ़ने के आसार बन गए हैं। असल में प्रदेश में नया मौसम तंत्र एक्टिव होने वाला है। इसके चलते विंड पैटर्न में बदलाव आएगा। इसका असर तापमान पर पडेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, 9 और 10 नवंबर को उत्तरी क्षेत्रों में मौसम तंत्र सक्रिय हो सकता है। इसे देखते हुए दिन और रात के तापमाान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है। इसके साथ ही सर्दी का अहसास भी बढ़ जाएगा।