जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम एक बार फिर पलटा खाने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम विक्षोभ के असर के चलते 19 और 20 फरवरी को अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में हल्की बारिश तथा बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबादी होने की संभावना है।
बहरहाल, प्रदेश में सर्दी का जोर अभी भी बना हुआ है। बीते चौबीस घंटों में पिलानी सबसे ज्यादा ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, फतेहपुर में 5.9, चूरू में 7.3, सीकर में 8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
आपको बता दें कि बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में बादलों की आवाजाही रही। दिन और रात के पारे में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मौसम में हुए बदलाव के बाद लोगों की चुभन वाली सर्दी ने सताया।