






जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में बीते दो दिनों से सर्दी के सितम से कुछ राहत मिली है। इस बीच, मौसम विभाग ने 13 व 14 जनवरी को घना कोहरा होने तथा सर्दी बढऩे का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर अब खत्म हो गया है। इससे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
विभाग के अनुसार, 13 जनवरी को अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, झुंझुनूं, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, चूरू और हनुमानगढ़ में घना कोहरा छाएगा।
इसी तरह 14 जनवरी को अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़ में घना कोहरा छाया रहेगा। इस बीच, आपको बता दें कि शुक्रवार को शेखावटी सबसे सर्द रहा। यहां पारा जमाव बिंदू पर रहा।



