







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून अब चौतरफा बरसने की तैयारी में है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बरसने के बाद अब मानसून तेजी से आगे बढ रहा है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज नौ जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, आज अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, जयपुर, बीकानेर झुंझुनूं, चूरू, सीकर जिलों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवाएं चलेगी।
विभाग के अनुसार, मानसून ने अब तक प्रदेश के दो तिहाई हिस्से को कवर कर लिया है। मानसून की उत्तरी सीमा जैसलमेर, चूरू से होते हुए गुजर रही है। इसके चलते शुक्रवार को हाड़ौती, धौलपुर, सीकर, झुंझुनूं, जोधपुर, दौसा समेत कई हिस्सों में तेज बारिश हुई है।



