जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून की विदाई के बीच मौसम के मिजाज में अचानक बदलाव आया है। मौसम विभाग की ओर से आज शाम पांच बजे जारी ताजा अपडेट के अनुसार, अगले तीन घंटों में 15 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, बीकानेर, जैसलमेर, सिरोही जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा 74.0 मि.मी. मनोहरथाना, झालावाड़ तथा पश्चिमी राजस्थान के गुडामलानी (बाड़मेर) में 28.0 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है।
वहीं, राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलौदी में 40.6 डिग्री सेल्सियस तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री से. फलौदी में दर्ज किया गया।