





जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 3 मार्च को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व आसपास के क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने तथा प्रदेश के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना है।
विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने तथा 4 मार्च से उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट होने की प्रबल संभावना है। वहीं, 4 व 5 मार्च को बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना है।
आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बीते चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में ओले और बारिश का दौर चला। अलवर और भरतपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवा के साथ ओले गिरे। वहीं, सीकर में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। ओलावृष्टि से खासतौर पर गेहूं, सरसों और चने की फसलों को काफी नुकसान हुआ।
विभाग के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में बर्फवारी और उत्तरी हवाओं के असर से प्रदेश में तापमान नहीं बढ़ेगा। करीब चार दिन तक तापमान सामान्य के पास रहेगा। इसके बाद आठ मार्च से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी।





