जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस बीच, मौसम विभाग ने 28 मई के लिए 20 जिलों में रेड तथा 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, विभाग ने 29 मई से आंधी चलने से तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई है।
विभाग के अनुसार, 28 मई को अलवर, अंता बांरा, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर जिले में गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह जयपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक और पाली जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, अजमेर व चित्तौड़गढ़ के लिए येलो अलर्ट है। जारी किया गया है।
बहरहाल, प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा लगातार बढ रहा है। फलोदी और बाड़मेर का तापमान 49 डिग्री से अधिक तक पहुंच रहा है। इसी तरह करौली, फतेहपुर, धौलपुर, गंगानगर, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर, कोटा में भी तापमान सामान्य से ज्यादा है।