







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून की गतिविधियां तेज हो गई है। मौसम विभाग ने तीन से पांच जुलाई को भरतपुर, जयपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी तरह चार से छह जुलाई के दौरान उत्तर पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर के कुछ भागों में बरसात होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, इस सप्ताह प्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों में अत्यधिक बरसात हो सकती है। कुछ जगहों पर भारी से अधिक भारी बरसात की भी संभावना जताई गई है।
विभाग के अनुसार, आज चूरू, सीकर जिलों में बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। आपको बता दें कि मानसून प्रदेश के 32 जिलों में पहुंच चुका है।



