







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव के बीच ताजा अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के 18 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इनमें अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, पाली, सिरोही, जालौर, जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर शामिल है।
विभाग के अनुसार, गुरुवार को दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सीकर में रेड अलर्ट रहा। इसके अलावा झुंझुनूं, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर, राजसमंद, पाली, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में हल्की बारिश का येलो अलर्ट रहा। बीते चौबीस घंटे के दौरान कई इलाकों में बारिश हुई है। इससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कई क्षेत्रों में दिन का पारा सामान्य से नौ डिग्री तक कम हो गया। प्रदेश के सभी जिले 40 डिग्री से कम दर्ज हुए। विभाग के अनुसार, प्रदेश में आधी और बारिश का दौर 12 मई तक जारी रहेगा।



